22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में घना कोहरा छाया दिखा। इससे विभिन्न स्थानों पर दृश्यता कम हो गई। पंजाब के अमृतसर में भी कोहरे की ऐसी ही स्थिति देखी गई। इसने शहर में स्थानीय लोगों के सामान्य जीवन को बाधित कर दिया है। घने कोहरे की एक मोटी चादर ने यूपी के लखनऊ को भी उलझा दिया।