लखनऊ। हज़रतगंज थाना क्षेत्र की पार्क रोड पर बेखौफ शोहदों ने सरेराह युवती पीटकर किया लहूलुहान, पिटाई से युवती हुई बेहोश, सरेराह हुए तांडव से मचा पॉश इलाके में हड़कंप, वहां से गुजर रहे तेज-तर्रार ACP चौक आईपी सिंह ने शोहदों को दबोच कर भेजा हज़रतगंज कोतवाली, वहीं घायल युवती को सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गई पुलिस।