Nach Baliye 9: जानें इस बार कौन सी 10 जोड़ियां शो में आएंगी नजर

2021-01-22 4

डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' की शुरुआत 19 जुलाई से हो रही है. इस बार शो में एक्स कपल भी नजर आने वाले हैं. एक्स कपल के साथ पति-पत्नी और बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की जोड़ी में शो में अपने नच का कमाल दिखाएगी. जानें इस बार कौन से 10 कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से ट्रॉफी के लिए लड़ते नजर आएंगे.