World Breastfeeding Week 2019: स्तनपान कराने से महिलाओं में इन बीमारियों का खतरा होता है कम

2021-01-22 7

World Breastfeeding Week 2019: स्तनपान की महत्ता और आवश्यकता को देखते हुए हर साल अगस्त का पहला सप्ताह विश्व भर में ‘स्तनपान सप्ताह’ के रूप में मनाया जाता है. बच्चेके जन्‍म के बाद से ही मां द्वारा उसे स्‍तनपान कराना स्‍वाभाविक और आवश्यक प्रक्रिया होती है. मां का दूध बढ़ते बच्चों के लिए केवल पोषण ही नहीं बल्कि जीवन की अमृतधारा के समान है. इससे मां और शिशु दोनों के सेहत पर सकारात्मक असर पड़ता है.

Free Traffic Exchange