11 सेंटरों पर लगे कोरोना के टीके

2021-01-22 4

अयोध्या जिले में 11 सेंटरों पर कोरोना टीकाकरण का कार्य चल रहा। 2200 लोगों को कोरोना के टीके लगाया जाना है। सभी सेंटर पर बनाए गए हैं दो टीकाकरण स्टेशन।जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, सीएचसी मया, रुदौली, सोहावल, मसौधा, मिल्कीपुर, पूरा बाजार व बीकापुर में चल रहा है टीकाकरण का कार्य। सीएम्ओ घनश्यमसिंह ने सीएचसी बीकापुर पहुंच कर टीकाकरण के कार्यों का जायजा लेकर जानकारी दिया।

Videos similaires