शाजापुर में sc-st राहत राशि नहीं मिलने के कारण युवक काट रहा विभागों के चक्कर

2021-01-22 33

शाजापुर आदिम जाति कल्याण विभाग के चक्कर काट रहा विमल मामला यह है कि एसएसटी राहत राशि नहीं मिलने से पीड़ित विमल कल्याण ए परेशान है वही पीड़ित विमल ने बताया कि राहत राशि के तहत उसे ₹75000 रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी लेकिन उसे ₹25000 रुपए ही दिए गए है जबकि शासन के नियमानुसार प्रार्थी को एक बार में ही ₹75000 रुपए देने का प्रावधान है लेकिन प्रार्थी को राहत राशि नहीं मिलने का कारण परेशान होना पड़ रहा लिए लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि अभी हमारे पास बजट नहीं है

Videos similaires