भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का जश्न गूगल ने भी अलग अंदाज में मनाया. जब भी कोई गूगल पर भारतीय क्रिकेट टीम को सर्च करता तो वर्चुअल फायरवर्क्स के साथ उसका स्वागत किया जाता. गूगल साइट पर जब भी कोई भारतीय क्रिकेट टीम के संबंधित सर्च करता तो स्क्रीन पर तिरंगे के फायरवर्क्स आते हैं.