टाईगर की खाल देखकर चौंक गई पुलिस, करोड़ो में है कीमत

2021-01-22 10

टाईगर की खाल देखकर चौंक गई पुलिस, करोड़ो में है कीमत 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की टीम ने टाईगर की खाल का सौदा करने का प्रयास कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टाईगर की खाल जब्त की है। उज्जैन में यह पहला मौका है जब पुलिस के सामने टाईगर की खाल बेचेन और खरीदने का मामला सामन आया है। पुलिस के अनुसार खाल खरीदने के लिए सारंगपुर से एक व्यक्ति आया था। जोकि फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। टाईगर की खाल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपए कीमत है। चिमनगंज पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद कानीपुरा रोड स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर पुलिस की टीम को उनके पास से टाईगर की 5 फिट 9 इंच लंबी व 3 फिट चौडी खाल मिली। थाने लाकर जब दोनों से पूछताछ की गई उनका नाम शब्बीर हुसैन निवासी केडी गेट तथा दूसरा राजेश निवासी सांईधाम कॉलोनी सामने आया। शब्बीर ने पुलिस को बताया कि खाल उसके स्वर्गीय पिता के समय से उसके पास है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह खाल को सारंगपुर का निवासी एक अन्य व्यक्ति को बेचने आए थे।

Videos similaires