तहसीलदार अजय कुमार की अध्यक्षता मे गैस एजेंसी और पेट्रोल पम्प संचालको बैठक का हुआ आयोजन

2021-01-22 0

शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद मे जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार अजय कुमार व पूर्ति निरिक्षक रुपेश जैन ने क्षेत्र की गैस एजेंसी और पेट्रोल पम्प संचालको की ली बैठक। वही बैठक नगर पालिका के मीटिंग हाल मे बुलाई गयी। जिसमे तहसीलदार अजय कुमार ने कहा कि सभी पम्प शीघ्र एजेंसी संचालक स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और बगैर हेलमेट के किसी को भी पेट्रोल ना दें। व पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही कार्य करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि घाटोली और मिलावट खोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर किसी गैर एजेंसी है पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत मिली तो संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires