बिजली विभाग की छापेमारी से काशीराम कॉलोनी में मचा हड़कंप

2021-01-22 12

दल बल के साथ बिजली विभाग की टीम पहुंची राठ की कांशीराम कॉलोनी, पुलिस फोर्स देखकर काशीराम कॉलोनी में मचा हड़कंप, बिजली चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई एक्शिन ने चेताया

मामला उत्तर प्रदेश के जनपद हमीरपुर की राठ कोतवाली के अंतर्गत आने वाली कांशीराम कॉलोनी का है, जहां उस समय हड़कंप मच गया जब पूरी पुलिस फोर्स और दल बल के साथ बिजली विभाग की पूरी आला अधिकारियों के साथ पहुंचकर, छापेमारी में 80 प्रतिशत लोगों की अवैध बिजली पकड़ी गई, विजली विभाग के एक्शियन राठ विमल कुमार ने बताया कि बिजली चोरी करने वालो पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, एक्सियन राठ ने बताया कि काशीराम कॉलोनी में 41 ब्लॉक हैं जिनमें 492 कमरे हैं अवैध रूप से 95% लोग बिजली चोरी कर रहे है,आज कार्रवाही में बहुत से लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा लिखा जायेगा। वहीं लोगों को राहत दिलाने के लिए विमल कुमार एक्सियन ने अपने बिल जल्दी जमा कराकर बिजली का लाभ ले,विमल कुमार ने कहा अगर किसी का बिल बहुत ज्यादा है तो ऑफिस में पहुँचकर संसोधन करवाकर बिल जमा करें। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स बल और बिजली कर्मचारी मौजूद रहे जिनको देखकर काशीराम कॉलोनी के लोगों में हड़कंप मच गया,कार्रवाही के दौरान कई ई-रिक्शा चालकों के रिक्शा चार्जर भी बिजली टीम द्वारा जब्त कर लिए गए,अधिकारीयों द्वारा अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की बात कहते हुए बिजली काट दी गई।

Videos similaires