Farmers Protest: केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। किसानों का आंदोलन अब 58वें दिन में पहुंच गया है, हजारों पंजाब और हरियाणा के किसान अभी भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं और तीनों ही कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग पर अड़े हैं। किसानों का आंदोलन 26 नवंबर को शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक 10 राउंड की बात होने के बाद भी इस मसले का हल नहीं निकल सका है। किसान तीनों ही कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं साथ ही एमएसपी की गारंटी को लेकर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।