शाजापुर- बेरछा इण्डेन ग्रामीण वितरक गैस एजेन्सी के तत्वधान में गैस गोडाऊन पर सक्षम 2021 की एलपीजी पंचायत बेरछा उपसरपंच श्रीमती केतल पटेल के मुख्यातिथ्य में एवं जुगलकिशोर नाहर की अध्यक्षता में आयोजित हुई विशेष अतिथि श्रीमती लक्ष्मीदेवी नाहर व मुन्नी बाई थी गैस चूल्हा जलाते समय क्या क्या सावधानी रखना चाहिए इस पर भी विस्तार से सुनील नाहर ने बताया। मुख्यातिथि सरपंच श्रीमती पटेल ने उपस्थित महिलाओं को चूल्हा जलाते समय अपने कपड़े खासकर साड़ी के पल्लू का ध्यान रखना हो सके तो एप्रिन पहनकर खाना बनाये जब भी कोई दुर्घटना होती है उसके पीछे कारण कपड़े से आग लगना बताया जाता है इसलिए सावधानी पूर्वक खाना बनाये। अध्यक्षता कर रहे जुगलकिशोर नाहर ने हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा को देशहित में एक अच्छ कदम बताया।