माझा बरहटा के श्रीराम: राम मंदिर का निर्माण With Mahendra Pratap Singh

2021-01-22 2

World's tallest Sriram Staute in maza barhata: Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratp Singh Episode-23

अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राममंदिर (Rammandir) का निर्माण जारी है। राममंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि donation एकत्र करने का काम भी तेजी से चल रहा है। इस बीच रामजन्मभूमि (Ramjanmbhumi) स्थल से 10 किमी दूर अयोध्या का माझा बरहटा (majha barhata) गांव भी सुर्खियों में है। योगी सरकार यहाँ भगवान श्रीराम की दुनिया की सबसे ऊँची प्रतिमा (World's tallest Sriram Staute) लगाने जा रही है। यह स्थल अयोध्या का दूसरा सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन (tourist destination) बनेगा। लेकिन, ग्रामीण इसके लिए जमीन देने को आसानी से तैयार नहीं हैं। योगी सरकार इसका क्या समाधान तलाश रही है। यह सब जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण...