Karnataka: कर्नाटक के शिमोगा में डायनामाइट ब्लास्ट, 10 की मौत

2021-01-22 26

कर्नाटक के शिवमोगा जिले में गुरुवार देर रात हुए एक तेज धमाके ने आसपास के जिलों को थर्रा दिया. धमाके की आवाज सुनते ही पहले पहल लोगों को लगा कि भूकंप आ गया है. धमाका इतना तेज था कि तमाम घरों के शीशे टूट गए. कुछ देर बाद पता चला कि धमाका पत्थर की खान में हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने धमाके के स्थान की घेराबदी कर बम विस्फोटक दस्ते को सूचना दी. दस्ते के आने के बाद ही पुलिस और बचाव कर्मी खदान में दाखिल हुए तो उन्हें यहां-वहां पड़े हुए शव दिखाई दिए. आशंका जताई जा रही कि इस हादसे में कम से कम 10 लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि विस्फोट डायनामाइट में हुआ है, जो कि एक ट्रक में लदा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादेस पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थय लाभ की कामना की है.
#KarnatakaDynamiteblast #ShimogaBLAST #Karnataka

Videos similaires