इस हाल में मिला महिला का शव, पति पर लगे गंभीर आरोप
#is haal me mila #mahila kashav #pati par lage gambhir aarop
कानपुर देहात-यूपी के जनपद कानपुर देहात में आज उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला की गला रेतकर हत्या कर शव गांव के बाहर फेंक दिया गया। महिला के हांथ पैर और मुंह कपड़े से बंधे थे। महिला की हत्या की सूचना मिलने पर जहां गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। वहीं क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से पूछताछ करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं मौके पर पहुची फॉरेंसिक टीम में घटना स्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेते पूछताछ शुरू कर दी है।