A person purchased cow dung cakes from Amazon and actually ate it instead of using it for "religious purposes" as mentioned on the website. "Ridiculous taste," the person, who opted to remain anonymous, said in his review for the product on Amazon.
सोशल मीडिया पर एक शख्स उपला खाकर सुर्खियों में आ गया है. एक शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से गाय का सूखा गोबर यानि उपला ऑर्डर किया. यहां तक तो ठीक था। लेकिन उस शख्स ने उपला पूजा पाठ के लिए बल्कि उन्हें खाने में यूज किया। आप लोगों को ये बात अजीब लग रही हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस रिव्यू को देखने के बाद लगता है कि ये शख्स ऐसा कर चुका है.
#Amazon #cowdungcake #viralreview