राजस्थान के Churu से पकड़े गए दिल्ली के ये 10 युवक, इस ट्रिक से कर देते थे लोगों के बैंक खाते साफ

2021-01-21 24

चूरू। साइबर ठगों से परेशान राजस्थान की चूरू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। चूरू पुलिस की विशेष टीम ने तारानगर में फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है और दस साइबर ठगों को पकड़ा है। ये बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट और डेबिट के जरिए लोगों के बैंक खाते साफ कर रहे थे। ठगों की गैंग में दिल्ली के युवक शामिल हैं। पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा रहा है कि इनके तार इंटरनेशनल गैंग से जुड़े हो सकते हैं। ऐसे में चूरू पुलिस को कई बड़ी वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है।

Videos similaires