राम मंदिर निर्माण को बढ़े हाथ, जन जागरण एवं धन संग्रह के लिए निकली राम रैली

2021-01-21 19

चौरी भाजपा के युवा नेता रितेश तिवारी के अगुवाई में चौरी ब्रह्म स्थान मंदिर से राम ध्वज के साथ एक रैली गुरुवार को निकाली गई। जिस में शामिल नौजवानों ने लोगों से श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण हेतु समर्पण धनराशि देने के लिए लोगों में जन जागरूकता पैदा किया। रैली के माध्यम से लोगों ने अधिक से अधिक लोगों को इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की अपील की। यह रैली बाजार स्थित राम जानकी मंदिर पहुंचकर वहां से भदोही के लिए रवाना हो गई। रैली में प्रमुख रूप से दिनेश तिवारी नितेश दूबे अनुज दूबे श्याम बिहारी पटेल धीरज मिश्रा कान्हा मिश्रा विशाल दुबे राजकुमार सिंह गोलू समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

Videos similaires