गैंगेस्टर में वांछित 20 हजार का इनामिया अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

2021-01-21 3

 सीतापुर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही और गिरफ्तारी के लिए प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। हरगाँव पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट थाना महोली में वांछित 20 हजार का इनामिया अभियुक्त रामवीर पुत्र छोटेलाल निवासी कैथोलिया थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई को कल्लापुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा व दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। अभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त पर 20,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध लूट , चोरी आदि जैसे अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। अभियुक्त का चालान मा 0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी। 

Videos similaires