सांसद साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को कहा...

2021-01-21 26

सांसद साक्षी महाराज के बिगड़े बोल, राहुल गांधी को कहा...
#sakshi maharaj ke #bigde bola #rahul gandhi ko diya bayan
बताते चलें कि कन्नौज के छिबरामऊ तहसील क्षेत्र के नगला डाढा गांव में शहीद हरिओम राजपूत की मूर्ति अनावरण के लिए उन्नाव के भाजपा सांसद साक्षी महाराज पहुंचे थे । यहां उन्होंने शहीद हरिओम राजपूत की मूर्ति का अनावरण करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया । इसके बाद प्रेस वार्ता के दौरान राहुल गांधी पर एक पूछे गए सवाल पर उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने राहुल गांधी को 'पागल' व्यक्ति कह दिया । उन्होंने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि - 'जो व्यक्ति राजनीति की एबीसीडी नहीं जानता ऐसे 'पागल' व्यक्ति के शब्दों का प्रश्नों का उत्तर मैं नहीं दे सकता' । वहीं किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी से बड़ा किसानों का कोई भक्त नहीं हो सकता है । क्योंकि देश में सांसद निधि और विधायक निधि यहां तक प्रधान निधि भी थी, लेकिन किसानों के लिए कोई निधि नहीं थी । किसानों का सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि को लागू किया । वही साक्षी महाराज ओवैसी पर दिए हुए अपने ही बयान से पलट गए । उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि - आप पत्रकार लोग अर्थ का अनर्थ बना देते हो पूरब और पश्चिम कभी एक नहीं हो सकते हैं । बताते चलें कि 13 जनवरी को दिल्ली से उन्नाव जाते वक्त कन्नौज में उन्होंने ओवैसी पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि - खुदा उनका साथ दें उन्होंने बिहार में हमारा सहयोग किया था यूपी में भी करेंगे और बाद में पश्चिम बंगाल में भी करेंगे । जिसके बाद से विपक्षी इस बयान को लेकर उनके ऊपर हमलावर हो गए थे ।

Videos similaires