BattleOfBengal: बंगाल की लड़ाई...बम-गोले पर क्यों आई, देखें TMC नेता तौसीफ रहमान Exclusive

2021-01-21 6

पश्चिम बंगाल की सियासत में आजकल एक्शन, थ्रील, ड्रामा, रोमांच सब है. बदजुबानी भी है. धमकी भी है. अदावत भी है. अपनों की दगाबाजी भी है. चुनाव से पहलेवाला हर 'रंग' बंगाल में है. इससे पहले बिहार चुनाव में भी नेताओं का ऐसा 'रंग' दिखा था. बंगाल से पहले बिहार में ही चुनाव हुआ था. इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों एक-दूसरे से पीछे नहीं थे. बीजेपी और टीएमसी में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
WestBengalAssemblyElection2021 #AmitShah #WestBengal #Bengalelection2021 #MamataBanerjee #ShubhenduAdhikari #JPnadda