रजलानी के सैकड़ों किसानों ने लिया भोपालगढ़ किसान सम्मेलन में भाग, सरपंच पारस गुर्जर ने किया सभा को संबोधित

2021-01-21 2

रजलानी के सैकड़ों किसानों ने लिया भोपालगढ़ किसान सम्मेलन में भाग, सरपंच पारस गुर्जर ने किया सभा को संबोधित
भोपालगढ़ में बुधवार को आयोजित हुए किसान सम्मेलन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय संयोजक व रजलानी के युवा सरपंच पारस गुर्जर के नेतृत्व में रजलानी ग्राम पंचायत के सैकड़ों किसानों ने पहुंच कर किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए सरपंच पारस गुर्जर ने कहा कि आज देश का किसान दुखी है, देश के किसानों मजदूरों की आंखों में धूल झोंक कर करीब 6 साल पहले सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज प्रत्येक वर्ग को तानाशाही रवैया के साथ दबाना चाहती है, अपने चंद पूंजीपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए जिस प्रकार केंद्र की सरकार काम कर रही है उससे यह तो तय हो गया कि कहीं ना कहीं देश में लोकतंत्र कमजोर कर पूंजीवाद को हावी किया जा रहा है, मैं भी किसान का बेटा हूं और किसान के दुख दर्द को बहुत नजदीक से देखा है, और समझा है, आज भोपालगढ़ की धरती से अहंकारी और गूंगी बहरी सरकार को चेतावनी देते हुए कहना चाहता हूं कि आखिर कब तक आप लाशों के ऊपर राजनीति करते रहोगे, देश में आए दिन आतंकवाद की घटनाएं हो रही है, रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होता जा रहा है, आर्थिक मंदी ने पैर पसार रखे हैं, मजदूरों के पास रोजगार नहीं है और किसान अपनी खेती को बचाने के लिए सड़कों पर है इससे ज्यादा बुरे दिन इस देश के लिए आ नहीं सकते, सरकार को कुंभकरण की नींद त्याग कर किसानों के हक में फैसला सुनाना चाहिए, भोपालगढ़ में आयोजित हुए किसान सम्मेलन को पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, पूर्व विधायक नारायण राम बेड़ा, पूर्व राजसीको चेयरमैन सुनील परिहार, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी देवी गोदारा,ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़, एनएसयूआई के नेशनल कोऑर्डिनेटर पारस गुर्जर रजलानी सहित कई जनप्रतिनिधि गणों ने संबोधित किया

Videos similaires