बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जगाई बच्चों में 'उम्मीद'

2021-01-20 34


बच्चों के लिए शुरू की गई हेल्पलाइन
बच्चों के साथ पैरेंट्स भी ले सकेंगे परामर्श
टोल-फ्री हेल्पलाइन (0141-4932233) पर मिलेगा समाधान
अब बच्चों में तनाव, बैचेनी तथा अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए बालक,अभिभावक तथा आमजन विशेषज्ञों से नि:शुल्क परामर्श ले सकते हैं। बच्चों में मानसिक तनाव को दूर करने, बाल अपराधों की शिकायतों को दर्ज करने व बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देने के लिए राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने हेल्पलाइन की शुरुआत की है। स्वयंसेवी संस्था सेव द चिल्ड्रन, माइन्ड पाइपर व इंडस एक्शन के सहयोग से इस राज्य स्तरीय हेल्पलाइन उम्मीद को प्रारम्भ किया गया है। इस का टोल फ्री नम्बर 0141-4932233 है।

Videos similaires