लखीमपुर खीरी:-जिलेभर में सात संक्रमित मिले जिले में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं। डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ लैब से 514 मेंएक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा छह व एक एंटीजन से पॉजिटिव है। धौरहरा के सुजानपुर, मक्कापुरवा, हसनपुर कटौली, लखीमपुर के मुहल्ला कमलापुर, शास्त्रीनगर में एक-एक, एसएसबी मझरा में दो संक्रमित मिले हैं। जिले में इस समय 112 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना से 97 लोगों की मौत हो चुकी है।