गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सिखों ने गरीबों में बांटा कंबल

2021-01-20 1

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सिखों ने गरीबों में बांटा कंबल
#Guru govind singh jayanti par #sikho ne #Garibo ko bante kamble
गाजीपुर नववर्ष 2021 में सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती आज 20 जनवरी को है। हिन्दी कैलेंडर के अनुसार, पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गोबिंद सिंह जी का जन्म पटना साहिब में हुआ। धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार का बलिदान कर देने वाले गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी और सभी सिखों के लिए पांच ककार अनिवार्य किया था। गुरु गोबिंद सिंह जी सिख समुदाय के अंतिम गुरु हैं, उनके बाद से गुरु ग्रंथ साहिब ही स्थाई गुरु हो गए। प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर गुरुद्वारों में अरदास किए जाते हैं।

Videos similaires