Russia के President Vladimir Putin ने -14 डिग्री की ठंडे में पानी में लगाई ठुबकी? | वनइंडिया हिदी

2021-01-20 687

Russian President Vladimir Putin, dressed in nothing but a pair of blue swimming trunks, immersed himself in the freezing water of a cross-shaped pool near Moscow on Tuesday, observing an Orthodox Christian ritual to mark the feast of Epiphany.Watch video,

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले कुछ समय से अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि रूसी राष्ट्रपति का परिवार उन्हें पद छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है. हालांकि पुतिन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे एकदम स्वस्थ दिख रहे हैं और कड़ाके की ठंड में पानी में डुबकी लगा रहे हैं. पुतिन दरअसल एक वार्षिक अनुष्ठान में हिस्सा ले रहे थे जिसमें हर साल लाखों रूसी लोग हिस्सा लेते हैं.देखिए वीडियो

#Russia #VladimirPutin #PutinDipIcyWater