लखीमपुर खीरी के पी एम आवास योजना के एक लाभार्थी से प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्तुअल बात की है। विकास खण्ड नकहा के नन्हे सिंह पुत्र भरत प्रसाद जो केशव पुर गुरेला गाँव के निवासी है और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 10 हजार रुपये मिले थे। अब नन्हे अपना नया घर मिल जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी खुश है। प्रधान मंत्री से सीधी बात करने के सवाल पर नन्हे सिंह काफी खुश है।