एक्टिवा गाड़ी में सर्विस के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग

2021-01-20 4

 झांसी के इलाइट चौराहे पर एक एक्टिवा गाड़ी में सर्विस के दौरान शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इलाइट चौराहे पर गाड़ी की सर्विस की दुकान पर एक एक्टिवा गाड़ी की मिस्त्री सर्विस कर रहा था, जिसके बाद मिस्त्री ने जैसे ही गाड़ी को स्टार्ट किया। उसके वायर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि वह देखते ही देखते उसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया गाड़ी का मालिक आग को बुझाने के काफी प्रयास करता रहा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काफी देर से पहुंची जिसके बाद गाड़ी तब तक जलकर पूरी खाक हो चुकी थी। फायर ब्रिगेड ने आकर गाड़ी की आग तो बुझा दी लेकिन तब तक एक्टिवा गाड़ी का नामोनिशान मिट चुका था और वह पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी इस घटना से जहां इलाइट चौराहे पर अफरातफरी का माहौल रहा वहीं लोगों में चर्चा का विषय यह भी रहा के दो कदम पर फायर ब्रिगेड का ऑफिस होते हुए भी इतनी देर से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कहीं ना कहीं सवालों के घेरे में है। 

Videos similaires