The Karnataka Association of Resident Doctors (KARD) has raised objections to Covaxin being administered in medical colleges in some districts and healthcare workers being pushed into becoming participants in its Phase 3 clinical trial.
कर्नाटक में कोरोना महामारी से बचाने वाली वैक्सीन का टीकाकारण शरू किया जाएगा। ऐसे में कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स ने राज्य सरकार से हेल्थकेयर वर्करों को वैक्सीन चुनने के ऑप्शन देने की मांग की है। दरअसल, कर्नाटक एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स के निदेशक डॉ. दयानंद सागर ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के खिलाफ चिंता जताई है।
#COVID19 #Karnataka #HealthcareWorkers #Vaccines #Covaxin