उज्जैन: देर रात राघवी थाना क्षेत्र में कंजरों ने पुलिस पर किया पथराव, पुलिस ने कंजर के साथी को पकड़ लिया। जिसको छुड़ाने के लिए कंजरों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान कंजर पेट्रोल पंप से कार भी चोरी कर ले गए। उज्जैन जिले के घोंसला नगर में लगातार बढ़ रही चोरियों से आम जनता में खौफ का माहौल बन गया हैl बीते 15 दिनों में नगर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैl मजेदार बात यह है कि अधिकतर जगहों पर जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। उन्हें चोरों द्वारा निशाना बनाया जा रहा हैl बीती रात घोंसला पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी नरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह भदोरिया को रात में दरवाजा खटखटाने की सूचना मिली, जिस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने सर्चिंग चालू कीl इस दौरान 4 लोगों और पुलिसकर्मियों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें चोरों ने जमकर पत्थरबाजी की। अंधेरा होने की वजह से सभी चोर बड़ी पुलिया से नीचे के रास्ते से भागने में कामयाब हो गएl पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से घोंसला नगर में तो कोई बड़ी घटना होने से बच गएl