Corona Vaccine: Assam के SMCH में खराब हुई 1000 डोज? सरकार ने दिए जांच के आदेश | वनइंडिया हिंदी

2021-01-20 181

Corona vaccination campaign has started in the country from 16 January. In the first phase, the work of vaccinating the frontline warriors continues vigorously. Meanwhile, a case of 1000 doses of corona vaccine has been reported in Assam. Taking the matter seriously, the Government of Assam has issued an order for investigation. Not only this, these doses have been sent to the lab again for examination.

देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. पहले चरण में फ्रंटलाइन वॉरियर्स को टीका लगाने का काम जोर-शोर से जारी है. इस बीच असम में कोरोना वैक्सीन की 1000 खुराक खराब हो जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को असम सरकार ने गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी किए हैं. इतना ही नहीं इन खुराकों को जांच के लिए फिर से लैब भेजा गया है।

#CoronaVaccine #AssamNews #AssamGovt

Videos similaires