Dense fog is likely over Punjab, Haryana, North Rajasthan, eastern Uttar Pradesh, Bihar and parts of sub-Himalayan West Bengal. In northwest India, the effect of dry and icy northwesterly winds will increase from Punjab to the Gangetic plains, especially in Uttar Pradesh, causing the minimum temperature of these parts to fall by 1 to 2 degrees.
मौसम ने इन दिनों कुछ नर्म रुख अपनाया हुआ है। सुबह-शाम ठंड में थोड़ा कमी देखने को मिली है। पहाड़ से लेकर मैदान तक दोपहर की धूप राहत दिलाने का काम कर रही है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज कुछ अलग रहेगा, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले 3 दिनों में उत्तर पश्चिमी भारत के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.
#delhiweather #Weatherupdate #JammuandKashmir