राजस्थान में गहलोत सरकार लागू करेगी नई स्वास्थ्य बीमा योजना, 1 करोड़ 10 लाख परिवारों को होगा फायदा

2021-01-20 482

जयपुर। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 30 जनवरी से प्रदेश में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के नए चरण को लॉंच करेगी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदेश के 1 करोड़ 10 लाख परिवारों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह यह योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के पैकेज की सूची में कोविड-19 और हीमोडायलिसिस रोगों को भी शामिल किया जाएगा। इन दोनों बीमारियों के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिहाज से राज्य सरकार प्रतिवर्ष करीब 41 करोड़ रुपये अतिरिक्त वहन करेगी।