धर्म परिवर्तन करने पर पंचायत ने परिवार का किया हुक्का पानी बंद

2021-01-20 19

धर्म परिवर्तन करने पर पंचायत ने परिवार का किया हुक्का पानी बंद
#Dharmparivartan karne par #Panchayat ne liya #yah Faisla
बिजनौर। जनपद के नेहटौर थाना क्षेत्र के गांव हरगनपुर में एक व्यक्ति के घर पर ईसाई मिशनरी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन करने का मामला प्रकाश में आया है।इस संस्था के लोगो द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को धर्म परिवर्तन कराये जाने की बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था।साथ ही व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन ना बदलने पर ग्रामीणों ने एक समुदाय की बिरादरी की पंचायत कर एक परिवार का हुक्का पानी बंद करने की बात पंचायत में कही है।लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस अनभिज्ञता जता रही है। हम आपको बता दें गांव हरगनपुर में 17 जनवरी यानी रविवार के दिन एक व्यक्ति के घर पर ईसाई मिशनरी सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन को लेकर गांव के एक व्यक्ति परमसिंह मशीह ने अपने परिवार के साथ ईसाई धर्म परिवर्तन कर लिया था।

Videos similaires