मेला रामनगरिया से लोगों को मिला रोजगार

2021-01-20 73

मेला रामनगरिया से लोगों को मिला रोजगार
#Mela Ram nagariya se #logo ko mila #Rojgar
फर्रुखाबाद जिले के पांचाल घाट स्थित गंगा तट पर इलाहाबाद की तरह लगने वाला मेला रामनगरिया लाखो लोगो को रोजगार दे रहा है।जिसमे लोग कोई न कोई काम करके अच्छी आमदनी कर रहे है। जी हा हम बात कर रहे है मेला रामनगरिया की। जहां पर मेला का शुभारंभ होने से पहले राजेश औदीच्य फूस की झोपड़ी बनाकर कल्पवासियों को बेच रहे है। वर्षों पहले जब कल्पवासी झोपड़ी में रहकर कल्पवास करते थे।उस समय 200 से लेकर 300 झोपड़ी बिक जाती थी।लेकिन वर्तमान में 50 से 60 ही झोपड़ी बिक पाती है।एक झोपड़ी में लागत लगभग 600 रुपये व बड़ी झोपड़ी की लागत 900 रुपये की आती है।जब उनके इस व्यापार के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि जबसे कपड़े की राउटी लेकर कल्पवासी आते है उन्ही को लगाकर एक माह तक कल्पवास करते है।

Free Traffic Exchange