नई दिल्ली। BSNL Rs 129 add on pack, सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने ब्रॉडबैंड प्लान के लिए एक ऐड-ऑन पैक पेश किया है। बीएसएनएल ने अपने ब्रॉडबैंड प्लान(BSNL broadband) की खरीद पर बेहद ही किफायती दरों पर ओटीटी बेनफिट्स देना शुरू कर दिया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी को ब्रॉडबैंड कैटेगिरी में एयरटेल(Airtel) और जियो(Jio) जैसी प्राइवेट कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस पैक में वूट सिलेक्ट (Voot Select), सोनी एलआईवी स्पेशल (SonyLIV Special), जी5 जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म मिलेंगे। बीएसएनएल सीधे प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देगी।