शाहजहांपुर: अज्ञात चोरो ने बैंक के बहार खड़ी बाइक की डिग्गी से उड़ाए तीस हजार रूपये

2021-01-20 1

शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद के ग्राम दियुरा निवासी प्रवीण कुमार पाठक ने कोतवाली में दिये प्रार्थना पत्र में वताया है। की आज दोपहर 12 बजे के करीव उसने भारतीय स्टेट बैंक से तीस हजार रुपये निकाल कर उसे अपनी वाइक की डिग्गी में रख लिए और वहा नया खाता खुलबाने के लिये तहसील रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में फार्म लेने के लिये गया और अपनी वाइक बैंक ऑफ बड़ौदा के गेट के पास खड़ी कर दी थी फार्म लेकर जब वो बापस आया तो उसकी डिग्गी में रखे तीस हजार रुपये और गाड़ी के कागज आधार कार्ड पेन कार्ड किसी अज्ञात चोर ने चुरा लिये ।

Videos similaires