पुलिस मुठभेड़ में 25,000 इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, 24 मुकदमों में था वांछित

2021-01-19 28

पुलिस मुठभेड़ में 25,000 इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश गिरफ्तार, 24 मुकदमों में था वांछित। 8 दिन पूर्व हुई खजुरिया गांव में घटना में मुख्य आरोपी था बदमाश। उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के थाना सिंधौली पुलिस और बदमाशों के बीच रात्रि में मुठभेड़ हो गई। जिसने पुलिस टीम बाल बाल बच गई। इसमें पुलिस ने थाना के टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर 25 हजार के इना मी रमजान अली उर्फ रमजानी को गिरफ्तार कर लिया। देर रात थाना प्रभारी रोहित कुमार ने एसओजी की सूचना पर मूवमेंट चिनौर गांव के बाईपास बाले रास्ते पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त के कब्जे से लाइसेंसी बंदूक 29 कारतूस सहित एक खोखा कारतूस दो मोबाइल फोन एकमारुति कार बरामद की गई।

Videos similaires