अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक शख्स की सस्ती में खरीदी गई लॉटरी टिकट ने किस्मत बदल दी और वो रातोंरात करोड़पति बन गया। बता दें, शख्स ने लॉटरी में डेढ़ लाख डॉलर जीते थे, लेकिन टिकट का नंबर गलत पढ़ने की वजह से लगा कि उसे सिर्फ 1 हजार डॉलर ही मिलेंगे। हालांकि जब वो टिकट के माध्यम से अपनी नजर में जीते 1 हजार डॉलर की रकम लेने पहुंचा, तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
# रातोंरात_करोड़पति #1_हजार_डॉलर