शाजापुर। अमर शहीद शिवदयाल सिंह जी चौहान की स्मृति में बीकेएसएन कॉलेज शाजापुर मूर्ति लगने हेतु मूर्ति स्टैंड का भूमि पूजन सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी एवं नगर पालिका अध्यक्ष शीतल भट्ट द्वारा किया। उल्लेखनीय है कि अमर शहीद शिवदयाल सिंह चौहान का जन्म 5 अक्टूबर 1954 ठा.रंजीत सिंह चौहान उर्फ़ प्रताप सिंह के घर में हुआ था। इनकी प्रारंभिक शिक्षा नेहरु उच्च माध्यमिक विद्यालय आगरमालवा में हुई एवं उसके पश्चात इनकी उच्चतर शिक्षा B.A. बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय शाजापुर से हुई । उन्होंने सन 1975 में BSF को चुना। 15 जुलाई 1994 को जब आपने टीम के साथ बॉर्डर की निरीक्षण पर निकले थे तभी अचानक ऊंची पहाड़ीयो से आतंकवादियों द्वारा फायरिंग शुरु हो गई उन्होंने अपनी टीम के साथ आतंकवादियों का जमकर सामना किया एवं सारे आतंकवादियों को वहीं पर ढेर कर दिया, लेकिन संवेदनशील बॉर्डर पर आतंकवादियों द्वारा जमीन में IED लगा रखी थी जिस पर शिवदयाल सिंह जी की जीप IED पर चढ़ गई और वह वीरगति को प्राप्त हो गए।