शाहजहांपुर जिले के जिला गन्ना अधिकारी की अध्यक्षता मे गन्ना कार्यालय पर सी आई सी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद की चीनी मिलों के तौल लिपिकों का पाक्षिक स्थानान्तरण ई आर पी लॉटरी सिस्टम के द्वारा किया गया। वही इस दौरान गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर समीक्षा की गयी। जिसमे मकसूदापुर चीनी मिल को छोड़कर चार चीनी मिलो का पिछले सत्र का भुगतान कर दिया गया । जिसमे मकसूदापुर चीनी मिल का भुगतान ना होने पर गन्ना अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही मकसूदा पुर चीनी मिल को जल्द भुगतान हेतु दिशा निर्देश दिये। वही जानकारी अनुसार मकसूदापुर चीनी मिल पर पिछले पैराई सत्र का 44.00 करोड़ रूपये भुगतान अबशेष है। वही जनपद के 24091 कृषक ऐसे है । जिनके सट्टे पर मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है व 14204 कृषक ऐसे है । जिनके सट्टे पर बैक खाता संख्या दर्ज नहीं है । जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने बैठक मे मौजूद सभी सचिवों को 05 दिन के अंदर बैंक खाता एवं मोबाइल नंबर पोर्टल पर दर्ज कराने के दिशा निर्देश दिए । साथ ही समस्त कृषको के सट्टे पर दर्ज योग्य भूमि के गाटा संख्या ई आर पी सिस्टम पर फीडिंग के निर्देश दिए गए ।