साइकिल से भरे ट्रक में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप
2021-01-18
2
सीतापुर: कमलापुर थाना इलाक़े में एनएच-24 पर ककैयापारा गांव के पास अज्ञात कारणों के चलते लगी ट्रक में आग गई, ट्रक लुधियाना से कोलकाता साइकिल लेकर जा रहा था। ट्रक में आग लगने से लाखों का नुक़सान होने की आशंका है।