शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने की मांग

2021-01-18 63


शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को किया जाए निलम्बित
उर्दू और मदरसा शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट कार्यालय पर दिया धरना
शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त किए जाने, शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को निलम्बित किए जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ और राजस्थान मदरसा शिक्षा सहयोगी संघके बैनर तले उर्दू शिक्षकों और मदरसा पैराटीचर्स ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर सड़क के किनारे धरना दिया। सोमवार सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न भागों से आए हुए उर्दू शिक्षक और मदरसा पैराटीचर्स कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर एकत्र होने लगे थे। इन शिक्षकों और मदरसा पैराटीचर्स ने इस दौरान मदरसा पैराटीचर्स को नियमित किए जाने, मदसा शिक्षा सहायक भर्ती 2013 के छह हजार पदों के लिए गए आवेदनों का परिणाम जारी कर नियुक्ति दिए जाने,प्रबोधक भर्ती शुरू किए जाने की भी मांग की। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।

Videos similaires