2021 Audi A4 Review (First Drive): नई ऑडी ए4 रिव्यू: क्या नए मॉडल के साथ हुई है पहले से बेहतर?

2021-01-18 706

हाल ही में हमनें ऑडी ए4 के पांचवें जनरेशन मॉडल को कुछ दिनों के लिए टेस्ट किया, इस एंट्री लेवल ऑडी की सेडान को हमनें शहर व हाईवे दोनों जगह पर चलाया और आपके लिए इस सेडान की सभी जानकारी लेकर आये हैं। नई ऑडी ए4 को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है। नई ऑडी ए4 के फीचर्स, हैंडलिंग, माइलेज, एक्सिलरेशन, डिजाईन आदि के बारें में जाननें के लिए यह रिव्यू देखें।