वेब सीरीज तांडव को लेकर बोले महंत नारायण गिरी
#Web series #tandavpar bole #mahant narayan giri
तांडव विवाद में अब जूना अखाड़ा भी कूदा। गाजियाबाद के प्रसिद्ध दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत और जूना अखाड़ा के प्रवक्ता नारायण गिरी ने कहा कि अब समझाने का वक्त चला गया है अब जहा भी ये मिले इनको चांटा लगाए। महंत ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी और योगी सत्ता में आये है तब से इन लोगो का भाव है कि इनकी लोकप्रियता घट जाए। इन लोगो को राष्ट्रवाद का स्वाद अच्छा नही लग रहा है। ऐसे लोगो को दंडित करना चाइये।