क्या Statue of Unity के लिए चलाई गईं स्‍पेशल ट्रेन प्लेन जितनी होंगी हाईटेक? | Indian Railway Special Trains

2021-01-18 1,062

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रविवार को 8 ट्रेनें शुरू की हैं जिनके जरिए आप सीधे ट्रेन से Statue of Unity देखने जा सकेंगे. पीएम मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार से Dabhoi-Chandod-Kevadiya रेल लाइन की शुरुआत की है.. ये ट्रेनें बेहद खास हैं, इस ट्रेन में विस्टाडोम (Vistadome) कोच लगाए गए हैं जो आपके सफर को और मनोरंजक बना देंगे. इस जन शताब्दी ट्रेन में AC chair car Executive Class, AC chair car और Non-AC chair car कोच लगाए गए हैं, चलिए आपको Statue of Unity तक ले जाने वाली ट्रेनों की खासियत बताते हैं.

#IndianRailways #StatueOfUnity #PMModi