मेरठ/शामली। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की झलक पाने को उत्सुक नजर आए थाना भवन के निवासी। मौका हालांकि गन्ना मंत्री सुरेश राणा के पिताजी की रस्म पगड़ी का था। फिर भी आसपास के लोग जो सीएम की झलक पाने को बेताब थे वो जय श्री राम और योगी योगी के नारे लगाते ओर दीवार पर से झांकते हुए ही सेल्फी लेते नजर आए। आप भी देखे वीडियो।