दूसरे बच्चे के जन्म से पहले नए आलीशान घर में शिफ्ट हुईं करीना कपूर खान

2021-01-18 50,815

Pregnant Kareena Kapoor gives a peek inside her beautiful new home Pictures: बॉलीवुड की बेगम यानी कि करीना कपूर खान बहुत जल्द अपने और सैफ के दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं लेकिन इससे पहले वो अपने आलीशान नए बंग्ले में शिफ्ट हो गई हैं। करीना लंबे वक्त से अपने नए घर को लेकर चर्चित हैं, करीना ने नए आशियाने की तस्वीर को खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपनी पोस्ट में करीना ने लिखा है कि 'नई शुरुआत का दरवाजा'। करीना की इस पोस्ट पर उनकी बड़ी करिश्मा समेत उनके चाहने वालों ने खान परिवार को बधाईयां दी हैं।

Videos similaires