निर्मोही अखाड़ा ने VHP पर 1400 करोड़ का स्कैम का आरोप लगाया था: पीसी शर्मा 

2021-01-18 1

राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा, निर्मोही अखाड़ा ने VHP पर 1400 करोड़ का स्कैम का आरोप लगाया था. आप जबर्दस्‍ती क्‍यों चंदा मांग रहे हैं? यह सिर्फ बीजेपी का एजेंडा परोसा जा रहा है. सरकार रोजगार की बात करे.पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बढ़ रहे हैं. चंदा के लिए जुलूस निकालने की क्या जरूरत है.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas

Videos similaires