राहुल गांधी ने कहा था कि नौजवान मंदिर में लड़की छेड़ने जाते हैं : महंत राजू दास जी महाराज

2021-01-18 2

राम मंदिर के निर्माण पर राजनीति क्यों? क्यों छिड़ी 'रामकाज' के चंदे पर लड़ाई? भगवान राम पर कैसे बिगड़े नेता के बोल? जो राम को भूले..वो राम की शरण में कैसे आए? इस पर हनुमान गढ़ी मंदिर के महंत राजू दास जी महाराज ने कहा, राहुल गांधी ने कहा था कि नौजवान मंदिर में लड़की छेड़ने जाते हैं. अगर कांग्रेस ने मंदिर का ताला खुलवाया तो आपने बीजेपी क्यों मौका दिया? पूरे देश की आस्था भगवान राम से जुड़ी है. ये समर्पण निधि का कार्यक्रम है, चंदा नहीं है.#राम_मंदिर_निर्माण_पर_राजनीति #DeshKiBahas

Free Traffic Exchange

Videos similaires